सुपौल: नीतीश सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव के चुनाव लड़ने पर खतरा मंडरा रहा है. 6 बार से सुपौल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री का इस बार चुनाव लड़ना मुश्किल दिख रहा है. बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी अनिल सिंह ने मंत्री जी के नामांकन पर सवाल उठाया है.


दरअसल, बिना जमानत राशि जमा किए एसडीओ ने मंत्री जी का नॉमिनेशन स्वीकार कर लिया था. इसी बात पर निर्दलीय प्रत्याशी ने सवाल उठाया है. ऐसे में जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र यादव को एसडीओ ने बुधवार को नोटिस भेजा है और मामले में जवाब मांगा है. बता दें कि विजेंद्र यादव के एक संस्था पर भी लाखों का बकाया है.


मालूम हो कि बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने सुपौल विधानसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. नॉमिनेसन के बाद बिजेंद्र ने कहा था कि 30 सालों से जनता की सेवा करता आया हूं. अगर मैंने बेईमानी नहीं की होगी तो लोग इस बार भी वोट करेंगे. मैं जनता की अदालत में आया हूं और उनका जो फैसला होगा मुझे मंजूर है.