(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election: वो 11 सीटें जहां एक हजार से कम वोटों के अंतर से हुआ विजेता का फैसला
Bihar Election: बिहार चुनाव के दौरान एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. करीब 11 सीटें ऐसी रहीं जहां विजेता का फैसला एक हजार से कम वोट के अंतर से हुआ.
मंगलवार को आए बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए को 125 सीटों के साथ बहुमत मिला है. आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन ने भी हालांकि 110 सीटों पर जीत दर्ज कर एनडीए को कड़ी चुनौती दी. देर रात तक सामने आए नतीजों में 8 सीटें ऐसी रही जहां जीत का अंतर 1 हजार वोट से भी कम रहा.
बरबीघा की सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानन शाही को महज 113 वोट से हराया. भोरे सीट पर भी उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर सिर्फ 462 वोट का रहा. बीजेपी के सत्य नारायण सिंह ने आरजेडी के उम्मीदवार को डेहरी सीट पर सिर्फ 464 वोट के अंतर से हराया.
इनके अलावा बखरी की सीट पर जीत हार का अंतर 717 रहा, जबकि रामगढ़ में सिर्फ 189 वोट से उम्मीदवार की जीत तय हुई. कुढ़नी विधानसभा सीट पर 712 वोट के अंतर से जीत तय हुई. वहीं मटिहानी में 313 और चकई में 581 वोट के अंतर से विजेता का फैसला हुआ.
12 वोट से जेडीयू उम्मीदवार को मिली जीत
सबसे कम वोट वाली जीत हिसला विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली, जहां जेडीयू के उम्मीदवार कृष्ण मुरारी ने आरजेडी के शक्ति सिंह को सिर्फ 12 वोट से मात दी. इस सीट पर विजेता को लेकर आरजेडी का विरोध भी देखने को मिला.
इनके अलावा बछवाड़ा की सीट पर जीत और हार का अंतर 699 रहा, जबकि परबत्ता की सीट पर महज 951 वोट के अंतर से विजेता का फैसला हुआ.
बिहार: एनडीए की जीत के जश्न से शहर रंगीन, पोस्टरों से जनता को धन्यवाद Bihar Elections Result: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- नीतीश ‘मैन ऑफ़ द मैच’, जो भी हो सीएम वही बनेंगे