बिहार चुनाव: जानें दूसरे चरण में कितने प्रत्याशी करोड़पति हैं और कितने दागदार
1464 प्रत्याशियों में लगभग 34 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं तो 27 फीसदी प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.वहीं 34 फीसदी पर सामान्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस चरण में प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.72 करोड रुपए है.
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की समाप्ति के साथ हीं सबकी नजरें अब दूसरे चरण के चुनाव पर टिक गई हैं. दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 1464 उम्मीदवारों की साख दांव पर लगेगी. इनके द्वारा नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र के हिसाब से और बिहार इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 1464 प्रत्याशियों में लगभग 34 फीसदी यानि 502 प्रत्याशी करोड़पति हैं तो 27 फीसदी यानि 389 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.वहीं 34 फीसदी यानि 502 पर सामान्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस चरण में प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.72 करोड रुपए है.
महिलाओं पर अत्याचार करने के मामले में 49 उम्मीदवार आरोपी
एडीआर और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण के इस चुनाव में 49 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनपर महिलाओं के अत्याचार के मामले दर्ज हैं, इनमें चार प्रत्याशियों पर दुष्कर्म से संबंधित आरोप है वही हत्या से संबंधित आरोप वाले 32 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के आरोप हैं रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में 89 फ़ीसदी संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं.
राज्य में 64 फ़ीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले
एडीआर और राज्य इलेक्शन वॉच के रिपोर्ट के अनुसार आरजेडी में जेडीयू से ज्यादा आपराधिक मामलों के उप्रत्याशि दूसरे चरण में चुनावी मैदान में हैं आंकड़ो के अनुसार आरजेडी के 64 फ़ीसदी तो बीजेपी के 63 फ़ीसदी वहीं कांग्रेस के 58 फ़ीसदी, एलजेपी के 54 फ़ीसदी, बीएसपी के 49 फ़ीसदी और जेडीयू के 47 फ़ीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है. गंभीर अपराध में आरजेडी में 50 फ़ीसदी, लोजपा में 46 फ़ीसदी, बीजेपी में 44 फ़ीसदी, बीएसपी में 42 फ़ीसदी, कांग्रेस में 42 फ़ीसदी, और जेडीयू में 35 फ़ीसदी हैं.
प्रत्याशियों की औसत उम्र
दूसरे चरण चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में 41 फ़ीसदी प्रत्याशियों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है और 49 फ़ीसदी प्रत्याशियों 41 से 60 वर्ष के हैं वही 11 फ़ीसदी की आयु 61 से 80 वर्ष के बीच है एकमात्र प्रत्याशी 86 साल के हैं दूसरे चरण के 10 फ़ीसदी महिला उम्मीदवार मैदान में है.
कितने प्रत्याशी है साक्षर कितने निरक्षर
दूसरे चरण चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में 41 फ़ीसदी ने पांचवी से बारहवीं तक की पढ़ाई की है, वहीं 49 फ़ीसदी ने स्नातक या उससे अधिक की पढ़ाई की है, 122 प्रत्याशियों ने खुद को साक्षर घोषित किया है तो 5 प्रत्याशियों ने निरक्षर और 13 प्रत्याशियोंने खुद को डिप्लोमा धारी बताया है.