पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए आज हो रहा है मतदान. ज्यादातर सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी, लेकिन कई विधानसभा सीटें ऐसी भी हैं जहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.
किस दल के कितने प्रत्याशी आज मैदान में
बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा प्रत्याशी आरजेडी के हैं. आरजेडी के 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा तो बीजेपी के 46 प्रत्याशियों की साख दांव पर लगेगी वहीं जेडीयू के 43, एलजेपी के 52, आरएलएसपी के 36,बीएसपी के 33, एनसीपी के 29, कांग्रेस के 24, सीपीआई के 4 और सीपीआई एम के 4 प्रत्याशियों की किस्मत से आज ईवीएम में बंद हो जाएगी. जो अगले 10 नवंबर को खुलेगी.
जिन सीटों पर शाम 4 बजे तक होंगे मतदान
कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे है जिनमें शाम 4 बजे तक हीं होगा मतदान. जिन सीटों पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा उनमें मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू, साहिबगंज,वैशाली का राघोपुर, खगड़िया की अलौली बेलदौर और दरभंगा का कुशेश्वरस्थान, गौरा बौराम विधानसभा सीटें शामिल हैं. बाकी सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा.