पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण आरजेडी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस चरण में होने वाले 94 सीटों में से पिछले चुनाव में करीब एक तिहाई पर आरजेडी में जीत हासिल की थी, और अब इसी चरण में लालू के दोनो लाल महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित कई दिग्गजों की चुनावी किस्मत तय होनी है
दूसरे चरण में कौन कौन दिग्गज हैं मैदान में
आरजेडी के लिए दूसरे चरण का चनाव इसलिए भी खास है कि राजद सुप्रीमों के दोनो बेटों तेज और तेजस्वी के साथ कई बाहुबली और उनके परिजनों के बल का भी इम्तिहान इसी चरण में होना है. इस चरण में आरजेडी 56 सीटों पर चुनाव मैदान में है इनमें 31 सिटिंग सीटें हैं. दूसरे चरण के चुनाव में पार्टी की कई प्रमुख सीटों पर प्रतिष्ठा दांव पर है इनमें पहला सीट है राघोपुर का जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सीट है वहीं दूसरी सीट उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की हसनपुर से है जहां से तेज चुनाव लड़ रहे हैं पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता इस बार उजियारपुर से आरजेडी प्रत्याशी हैं, वहीं पूर्व सांसद युवा राजद के अध्यक्ष शैलेश कुमार और बुलो मंडल बिहपुर सीट से मैदान में हैं आरजेडी ने जिन बाहुबली या उनके परिजनों को चुनावी मैदान में उतारा है उनमें से अधिकांश के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होना है, इनमें पहला नाम रीतलाल यादव का है जो पटना के दानापुर सीट से राजद के प्रत्याशी हैं वहीं सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जो शिवहर सीट से चुनावी मैदान में है पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और भाई की सीटें भी इसी चरण में शामिल है बेटा रणधीर कुमार सिंह छपरा से तो भाई केदारनाथ सिंह बनियापुर से चुनाव लड़ रहे हैं साथ हीं पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह वैशाली के महनार सीट से चुनाव में भाग्य आजमा रही हैं