Bihar Election: शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित, सुशील मोदी, मंगल पांडेय और रूडी भी क्वारंटीन
शाहनवाज हुसैन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. पार्टी के स्टार प्रचारक एक के बाद एक चुनावी सभा कर जनता से अपने पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं, ऐसे में उनके संपर्क में आए डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राजीव प्रताप रूडी और मंगल पांडेय को भी क्वारंटीन किया गया है.
अब तक नहीं हुई है पुष्टि
बता दें कि अब तक केवल शहनवाज हुसैन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. लेकिन बाकी नेताओं को लेकर ऐसी चर्चाएं है कि इन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उन्हें क्वारनटीन किया गया है. हालांकि, अधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
ट्वीट कर दी थी जानकारी
मालूम हो कि शाहनवाज हुसैन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा 'मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वो सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं.'