Bihar Election: सोनिया गांधी ने अंग्रेजों से की केंद्र और राज्य सरकार की तुलना, कही ये बात
वर्चुअल रैली के दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं आज के दिन महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर अपने आप को गांधी का सच्चा सिपाही बताने की पुरजोर कोशिश की.
मोतिहारी: एक ओर जहां पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है, वहीं दूसरी तरह बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने आज वर्चुअल प्लेटफार्म पर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुवात कर दी. महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कांग्रेस ने आज एक तीर से कई निशाने लगाने का प्रयास किया.
खुद को बताया गांधी का सच्चा सिपाही
एक ओर जहां सोनिया गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर कई तीखे हमले किए, वहीं आज के दिन महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर अपने आप को गांधी का सच्चा सिपाही बताने की पुरजोर कोशिश की. साथ ही वर्चुअल रैली कर बिहार में चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया.
अंग्रेजों से की मौजूदा सरकार की तुलना
एक ओर जहां सोनिया ने अपने भाषण में चम्पारण के इतिहास का जिक्र किया. वहीं बापू के चम्पारण प्रेम और सत्याग्रह में निलहों के अत्याचार की चर्चा कर इशारों ही इशारों में केंद्र पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की तुलना अंग्रजों से की. वही उन्होंने चम्पारण के किसानों और उस समय के निलहे किसानों की दुर्दशा की चर्चा अपने भाषण में की.