सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 7 नवम्बर को 78 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों के नेता जोर अंतिम समय में पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सहरसा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष में रोड शो किया.



मालूम हो कि बीजेपी ने कोशी क्षेत्र से दो प्रत्याशी को टिकट दिया है, जिसमें सहरसा विधानसभा क्षेत्र संख्या 75 सेआलोक रंजन और सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा से नीरज कुमार बबलू शामिल हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जब रोड शो कर रहे थे, तब उनके साथ मधेपुरा लोकसभा से जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव, बीजेपी के प्रत्याशी आलोक रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.


सुशील मोदी का रोड शो कार्यक्रम सहरसा के हवाईअड्डा से थाना चौक , डीबी रोड , शंकर चौक , महावीर चौक होकर पूरा नगर परिषद में भर्मण किया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार चुनाव में गूंजी कोरोना पर ट्रंप की नाकामी, नड्डा बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति लड़खड़ाए, मोदी नहीं

बिहार: जब चुनाव प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह ने किया पायलट अभिनंदन का जिक्र