Bihar Election: सुशील मोदी ने RJD पर कसा तंज, कहा- न लालू को मिली जमानत, न पार्टी को मिलेगी सत्ता
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की जमानत से संबंधित कानूनी प्रक्रिया को राजद ऐसे प्रचारित करता है, जैसे उनके "आजीवन अध्यक्ष" घोटाला के सभी मामलों से बेदाग बरी होकर जेल से छूटने वाले हैं.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 नवंबर तक टलने के बाद सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस तरह लालू यादव को 9 नवंबर को जमानत मिलने का दावा हवा-हवाई हो गया, उसी तरह 10 नवंबर को आरजेडी का सत्ता में आने का सपना भी हवा-हवाई हो जाएगा.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, " मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक टलने के साथ जैसे 9 नवंबर को उनके जमानत पर छूटने के दावे की हवा निकल गई, वैसे ही महागठबंधन के सत्ता में आने और एक झटके में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के हवा-हवाई दावे भी झूठे साबित होंगे."
मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक टलने के साथ जैसे 9 नवंबर को उनके जमानत पर छूटने के दावे की हवा निकल गई, वैसे ही महागठबंधन के सत्ता में आने और एक झटके में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के हवा-हवाई दावे भी झूठे साबित होंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 6, 2020
उन्होंने कहा, " लालू प्रसाद की जमानत से संबंधित कानूनी प्रक्रिया को राजद ऐसे प्रचारित करता है, जैसे उनके "आजीवन अध्यक्ष" घोटाला के सभी मामलों से बेदाग बरी होकर जेल से छूटने वाले हैं. लालू प्रसाद 1000 करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं. वे अब मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते."
वहीं, तेजस्वी निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजद ने जिस तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया, उनका रेलवे के दो होटलों के बदले पटना की कीमती जमीन लिखवाने के मामले में जेल जाना तय है. तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी होटल के बदले जमीन लेने के घोटाले में अभियुक्त हैं. कोरोना संक्रमण के चलते ट्रायल स्थगित न होता तो अब तक तेजस्वी यादव अपने पिता की तरह जेल में होते. 2020 का विधानसभा चुनाव बिहार को "आदती घोटालेबाजों" की परिवारवादी राजनीति से मुक्ति दिला सकता है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव : तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट, लिखी ये बातें बिहार चुनाव: आज 11 मंत्रियों सहित 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला