पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में गहमागहमी अपने चरम पर है. आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लोक जन शक्ति पार्टी के साथ हुए सीट बंटवारे के मसले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि बैठक में हम जितनी सीटें उन्हें देना चाहते थें उससे काफी ज्यादा वो मांग कर रहे थे, इस कारण से वार्ता टूट गई और अब लोजपा अलग चुनाव लड़ रही है.


मुश्किल से भी नहीं जीतेंगे एक-दो सीट


लोजपा नेता चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ये लोग वोट कटवा के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. जो मुश्किल से एक दो सीट भी नहीं जीत पाएंगे, वो बोल रहे हैं कि वो हमारे साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. आगे नेता ने कहा, कहीं कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी मिलकर काम कर रही है.


लोजपा नहीं चाहती बिहार में बीजेपी की सरकार


मोदी ने लोजपा नेताओं पर यह भी आरोप लगाया कि वो जानबूझकर झूठा प्रचार कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उन्हें नहीं रोका. जबकि ये लोग कहते हैं कि वो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने नहीं देगें. इसका मतलब ये है कि लोजपा बिहार में बीजेपी की सरकार बनता नहीं देख सकती. आगे मोदी ने कहा, हर दल स्वतंत्र है. लोक जन शक्ति पार्टी अलग चुनाव लड़ रही है ये उनका निर्णय है.


चिराग जनता में पैदा कर रहे हैं भ्रम


वहीं भाजपा नेता सुशील मोदी ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जनता में जानबूझकर भ्रम पैदा करना चाहते हैं. लोग इनके बहकावे में नहीं आयेंगे. बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.


गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं बिहार में कभी एनडीए की सहयोगी रही लोजपा इस बार 143 सीटों पर गठबंधन से अलग होकर अपना उम्मीदवार उतार रही है. अब आगे ये देखना होगा कि एक तरफ पीएम की प्रशंसा तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार से बैर करना लोजपा को कितना नफा-नुकसान पहुंचा पाता है.


यह भी पढ़ें-


बिहार चुनाव में हिंदुत्व का तड़का लगाएंगे योगी आदित्यनाथ, बीजेपी ने तैयार कर रखी है पिच