पटना: बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बांकीपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस ने लव सिन्हा को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि लंबे समय से चर्चा थी कि कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के लव सिन्हा इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा था कि लव किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है.


कांग्रेस ने लव सिन्हा पर विश्वास जताया है


बता दें कि पटना जिला अंतर्गत आने वाली बांकीपुर विधानसभा सीट इस बार महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस के झोली में गयी है और पार्टी ने यहां से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे पर विश्वास जताया है. बता दें कि लव पहले नहीं हैं, इस बार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने कई सीटों पार्टी नेताओं के बेटों को टिकट दिया है.


कई नेता पुत्रों को मिला टिकट


मालूम हो कि आरजेडी ने इस बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं भोजपुर शाहपुर सीट से पार्टी के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी को टिकट दिया है. इधर, औरंगाबाद के ओबरा विधानसभा सीट से पार्टी ने पूर्व मंत्री कांति सिंह के बेटे ऋषि सिंह को टिकट दिया है.


एनडीए में भी सेकंड जनरेशन पॉलिटिक्स पर ध्यान देते हुए पार्टी ने नेताओं के बेटे-बेटियों को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी और नेशनल शूटर श्रेयशी सिंह को जमुई विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. वहीं मधुबनी के झंझारपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जगरनाथ मिश्र के बेटे नीतीश मिश्र को मैदान में उतारा है.


यह भी पढें- 



कोरोना वायरसः बिहार में 1.98 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 961 की मौत