Bihar Election: तेजस्वी ने चुनाव को बताया 'बेरोजगारी हटाओ' आंदोलन, जनता से की यह अपील
तेजस्वी ने ट्विटर पर अपनी जनसभा की एक वीडियो शेयर की और लिखा है कि यह महज चुनाव नहीं बल्कि 'बेरोजगारी हटाओ' आंदोलन भी है. बिहार को विकसित प्रदेश बनाने और बेरोजगारी,महंगाई और गरीबी हटाने की इस मुहिम में आपका सहयोग अपेक्षित है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैली करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में शनिवार को चुनावी सभा करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव केवल चुनाव नहीं है 'बेरोजगारी हटाओ' आंदोलन है, जिसमें आप सभी का साथ अपेक्षित है.
यह महज़ चुनाव नहीं बल्कि बेरोज़गारी हटाओ आंदोलन भी है। बिहार को विकसित प्रदेश बनाने एवं बेरोज़गारी,महँगाई और गरीबी हटाने की इस मुहिम में आपका सहयोग अपेक्षित है।
NDA ने मेरे पीछे 30 हेलिकॉप्टर लगा दिए है और हमने अपने अकेले हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है।अब आप बूथ पर डटे रहिए। pic.twitter.com/Ifz1gPdsDW — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 31, 2020
इस संबंध में तेजस्वी ने ट्विटर अपनी जनसभा की एक वीडियो शेयर की और लिखा है कि यह महज चुनाव नहीं बल्कि 'बेरोजगारी हटाओ' आंदोलन भी है. बिहार को विकसित प्रदेश बनाने और बेरोजगारी,महंगाई और गरीबी हटाने की इस मुहिम में आपका सहयोग अपेक्षित है. एनडीए ने मेरे पीछे 30 हेलिकॉप्टर लगा दिए हैं और हमने अपने अकेले हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है. अब आप बूथ पर डटे रहिए.
आदरणीय नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हज़ार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए है इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे। खुद सुनिए..
उसके बाद सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृति घोटाले सहित हज़ारों करोड़ के अन्य घोटाले हुए है। pic.twitter.com/qlesTUUVb1 — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 31, 2020
इससे पहले उन्होंने पुरानी एक वीडियो जारी कर सीएम नीतीश पर हमला बोला था. उन्होंने पीएम मोदी की 2015 के सभा का वीडियो जारी कर लिखा कि आदरणीय नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हजार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए हैं. इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे. खुद सुनिए. उसके बाद सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृति घोटाले सहित हजारों करोड़ के अन्य घोटाले हुए हैं.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज 17 रैली करने वाले हैं, इससे पहले लालू यादव ने अपने दौर में 1 दिन में 16 रैली की थी. लेकिन अपने पिता की रिकॉर्ड को तोड़ते हुए तेजस्वी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: चिराग पासवान ने जन्मदिन पर लिया पटन देवी का आशीर्वाद, कहा- पापा की बहुत याद आ रही बिहार चुनाव: बीजेपी बोली- आकड़ों के सहारे हो 15 साल बनाम 15 साल की जंग, विपक्ष का दावा- आंकड़े गलत हैं