Bihar Election: तेजस्वी ने CM नीतीश को किया चैलेंज- अपने कार्यकाल के किसी भी उपलब्धि पर कर लें डिबेट
तेजस्वी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूं वो जब, जहां चाहें मुझसे किसी भी मुद्दे पर डिबेट कर लें. मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर मैं और वो डिबेट करें.
पटना: सूबे में चुनावी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर एक बार बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को चैलेंज किया है कि उन्होंने 15 साल जो भी काम किया है, वो उसपर उनसे डिबेट कर लें. वहीं, तेजस्वी ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि नीतीश कुमार ने उनके साथ गलत किया है.
किसी भी मुद्दे पर कर लें डिबेट
तेजस्वी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूं वो जब, जहां चाहें मुझसे किसी भी मुद्दे पर डिबेट कर लें. मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर मैं और वो डिबेट करें. इसके लिए मैं विनम्रतापूर्वक नीतीश जी से आग्रह करता हूं कि वो मेरी चुनौती स्वीकार करें.
शुरू होनी चाहिए नई परंपरा
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अपने पन्द्रह साल के कार्यालय की किसी भी एक उपलब्धि पर डिबेट कर लें. मैं तो कहूंगा कि एक नई परंपरा की शुरुआत होनी चाहिए, जिसमें मुख्यमंत्री उम्मीदवार डिबेट कर सकें. आरजेडी के जनसभाओं में हजारों की संख्या में लोगों के आने के संबंध में उन्होंने कहा कि लोगों में नीतीश कुमार को लेकर गुस्सा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग आकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
चिराग के साथ नीतीश कुमार ने नहीं किया अच्छा
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के संबंध में उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार जी ने अच्छा नहीं किया. आज चिराग पासवान जी को जब अपने पिता की सबसे अधिक जरूरत थी, उस समय उनके पिता उनके साथ नहीं हैं. हम लोगों को इस बात का बहुत दुख है कि आज रामविलास पासवान जी हम लोगों के साथ नहीं हैं. लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में नीतीश जी जो व्यवहार कर रहे हैं, वो गलत है.
झूठ पर झूठ बोलना है सुशील मोदी का काम
इस दौरान सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए हुए उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी को यह बताना चाहिए कि बिहार खुद की बिजली का उत्पादन कब करेगा? खुद तो उत्पादन करते नहीं, खरीदकर बिजली आपूर्ति होती है. हमनें कम से कम ये तो कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम बिहार में बिजली का उत्पादन करेंगे ताकि बिजली दर कम हो.