पटना: सीएम नीतीश के समुंद्र वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. विपक्ष लगातार उनके इस बयान को लेकर उनको घेर रही है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर एक बार सीएम नीतीश को उनके बयान को लेकर घेरा है. तेजस्वी ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश के बयान पर चुटकी लेते हुए पूछा कि अभी जियोग्राफी पढ़े हैं क्या 15साल पहले तक नहीं पढ़े थें?
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी में इच्छाशक्ति नहीं है. नीतीश कुमार जी अभी भाषण दे रहे हैं कि बिहार में समुंद्र होता तो कारखाना लगता. 15 साल पहले क्या बोलते थे वो भी सुन लीजिए. लेकिन बिहार में तब भी समुंद्र नहीं था जब लालू जी रेल मंत्री थे. मढ़ौरा, मधेपुरा और पसरा का कारखाना लगा या नहीं लगा. नौकरियां मिली या नहीं मिलीं? 90 हजार करोड़ का मुनाफा रेलवे को हुआ या नहीं हुआ?
10 लाख नौकरी देने के वादे के संबंध में उन्होंने कहा कि हम जो 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं उनमें 4.50 नौकरियां तो खाली ही हैं और 5.50 लाख नौकरियां राष्ट्र औसत में मिलते हुए समीकरण हमारी होगी वो हैं. सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा इस घोषणा का मजाक उड़ाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि हम ठेंठ बिहारी हैं जो कहते हैं वो करते हैं.
वहीं, तेजस्वी ने कहा कि यह लोग तो वही लोग हैं ना जो 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात करते थे. तब तो मज़ाक नहीं उड़ा रहे थे. तब तो अद्भुत लग रहा था कि क्या काम कर दिया है . अब तो जिसको रोजगार था वो भी छीन लिया गया है.