पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार आने पर 10 लाख नौकरी देने के अपने वादे पर अडिग हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवाल के बीच उन्होंने फिर एक बार क्लियर कर दिया है कि चाहे जो करना पड़े, सरकार बनने पर वो अपने वादे पर कायम रहेंगे.
इसी क्रम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले तेजस्वी ने सोमवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आने पर वो 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. अगर इसके खर्च के वहन के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की सैलरी में कटौती भी करना पड़े, तो वह भी किया जाएगा.
बता दें कि जब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार में आने के बाद 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की है, विवाद खड़ा हो गया है. सत्ता पक्ष के नेता लगातार तेजस्वी यादव को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं. सत्ता पक्ष का कहना है कि तेजस्वी का यह बयान हास्यास्पद है. फिलहाल सरकार के पास इतना संसाधन नहीं की इतने लोगों को एक साथ नौकरी दिया जाए. अगर ऐसा हुआ तो सरकार सड़क पर आ जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान कल, जानें- अभी कितनी सीटों पर है किस पार्टी का कब्जा?
बिहार चुनाव: दूसरे चरण की 94 सीटों पर होगा आर पार का मुकाबला, जानें- किस दल की कितनी सीटों पर है दावेदारी?