पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 78 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही मतदाता वोटिंग बूथ पर वोट करने पहुंच रहे हैं. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.


तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, " बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है. बदलाव उफान पर है. सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, कायम करने और व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें."






बता दें कि अंतिम चरण के मतदान पर तमाम राजनैतिक दलों की साख दांव पर लगी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावे वर्तमान सरकार के 11 मंत्रियों विनोद नारायण झा, महेश्वर हजारी, नरेन्द्र नारायण यादव, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, सुरेश शर्मा लक्ष्मेश्वर राय, विजेन्द्र प्रसाद यादव, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, रमेश ऋषिदेव, समेत 1204 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद.


तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुषों की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 25 हजार 785 है वहीं महिलाएं 1 करोड़ 12 लाख 05 हजार 378 और 894 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं वहीं इनके अलावे 22019 सर्विस मतदाता भी अपने मतों का इस्तेमाल करेंगें.


यह भी पढ़ें- 


बिहार चुनाव : तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट, लिखी ये बातें


बिहार चुनाव: आज 11 मंत्रियों सहित 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला