आरा: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या आरा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी के दौरान उन्होंने एनडीए से किनारा कर चुके चिराग पासवान की तारीफ की और उन्हें आगामी चुनाव के लिए बधाई दी.


तेजस्वी सूर्या ने कहा कि चिराग और मैं बिहार के किसी मुद्दे पर एक साथ होते है. वो बहुत ऊर्जावान नेता हैं, उन्होंने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. आज पीएम मोदी द्वारा देश में किए जा रहे विकास कार्यो के कारण देश बदलाव की राह पर है.


उन्होंने आरजेडी शासनकाल और एनडीए शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि आज बिहार में मेरा दूसरा प्रवास है. बिहार के युवा ने सुनिश्चित कर दिया है कि एक बार फिर से बिहार में मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. एनडीए को युवा फुल सपोर्ट कर रहे है.


वहीं, लालू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल पहले कैसी सरकार थी यह सबको पता है. लेकिन इन 15 साल में बिहार कितना बदल गया है. हर घर में बिजली है, हर लोगों के पास घर है. कोरोना में हमारी सरकार ने गैस सिलेंडर दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल बिहार का भविष्य ही नहीं चुनेगा बल्कि भारत का भी भविष्य चुनेगा.