पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने फिर एक बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनके 15 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, " उनकी झूठी दलीलों ने व्यापारियों का धंधा डूबा दिया. सत्ता संरक्षित अपराध के कारण प्रतिवर्ष हजारों व्यवसायियों की हत्या हुई है. 15 वर्षों के मुख्यमंत्री बतायें कौन है व्यापारियों की हत्याओं का दोषी? "


सीएम नीतीश को दी चुनौती


वहीं, तेजस्वी यादव इनदिनों लगतार सीएम नीतीश को डिबेट की चुनौती दे रहे हैं. इस संबंध में सोमवार को मीडिया से बातचीत के बाद उन्होंने ट्वीट करके भी इस बात को दोहराया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, " आदरणीय नीतीश जी अपनी किसी एक उपलब्धि पर हमसे खुली बहस करें. "


चीफ मिनिटेरिअल डिबेट शुरू होनी चाहिए परंपरा


उन्होंने लिखा, " लोकतंत्र की जननी बिहार से चीफ मिनिटेरिअल डिबेट की परंपरा शुरू होनी चाहिए. जनता को डिबेट सुन ऐसा सीएम चुनना चाहिए जो ऊर्जावान, वैज्ञानिक और तार्किक सोच, नई नीति और नई दिशा के साथ नया बिहार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो."


बता दें कि तेजस्वी के इस चुनौती के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. सत्ता पक्ष के नेता लगातार उन्हें इस बयान को लेकर घेर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तो उन्हें उनसे डिबेट करने की चुनौती भी दे दी है.