Bihar Election: तेजस्वी ने अपने मामा साधु यादव पर साधा निशाना, चुनावी सभा में कही ये बात
तेजस्वी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी प्रत्याशी को वोट मत कीजिएगा जो दातुन तोड़ने आए और पेड़ ही उखाड़ कर ले जाए.
गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने ननिहाल गोपालगंज में 5 चुनावी सभाएं संबोधित की. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा संबोधित करते हुए तेजस्वी ने अपने सगे मामा साधु यादव पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी प्रत्याशी को वोट मत कीजिएगा जो दातुन तोड़ने आए और पेड़ ही उखाड़ कर ले जाए. दरसअल, आरजेडी शासनकाल में साधु यादव का सिक्का चला करता था. ऐसा कहा जाता है कि जब लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की शादी थी, तब बारातियों को नई गाड़ी से लाने के चक्कर में साधु ने राजधानी में गाड़ियों के शोरूम से रातों-रात गाड़ियां उठवा ली थीं.
यही नहीं, फर्नीचर की जरूरत पड़ी तो नाला रोड के फर्नीचर की सभी दुकानों का फर्नीचर शादी स्थल पर मंगवा लिया था. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए तेजस्वी यादव ने अपने मामा पर निशाना साधा है.
बता दें कि तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव गोपालगंज विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी हैं और महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार आसिफ गफूर को टक्कर दे रहे हैं. तेजस्वी यादव गोपालगंज के अलावा कुचायकोट, बरौली हथुआ और कटैया में जनसभा को संबोधित किया.