Bihar Election: तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- पूरी तरह से उर्जाविहीन हो चुके हैं नीतीश जी
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय नीतीश जी पूर्णत: ऊर्जाविहीन हो चुके हैं. उनकी पकाऊ, थकाऊ, उबाऊ, बासी और घिसी-पिटी बातों से जनता पक चुकी है.
पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में खुद को युवा नेतृत्व बता कर इन दिनों जनता खासकर युवाओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं तेजस्वी ने ट्वीट कर मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उर्जाविहीन करार दिया है और कहा है कि जनता अब उनकी बातों से पक चुकी है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, " आदरणीय नीतीश जी पूर्णत: ऊर्जाविहीन हो चुके हैं. उनकी पकाऊ, थकाऊ, उबाऊ, बासी और घिसी-पिटी बातों से जनता पक चुकी है. थक चुके नीतीश कुमार जी वास्तविकता, तर्क और तथ्यों से भाग रहे है. बिहार के करोड़ों युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर वो इतिहास के बासी पन्नों को पलट रहे है."
आदरणीय नीतीश जी पूर्णत: ऊर्जाविहीन हो चुके है। उनकी पकाऊ, थकाऊ, उबाऊ, बासी और घिसी-पिट्टी बातों से जनता पक चुकी है।
थक चुके नीतीश कुमार जी वास्तविकता, तर्क और तथ्यों से भाग रहे है। बिहार के करोड़ों युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर वो इतिहास के बासी पन्नों को पलट रहे है। — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 25, 2020
बता दें कि सत्ता पलटने के लिए दम लगा रहे तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार और उनके शासनकाल को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नीतीश कुमार को थका हुआ करार देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, अब बिहार संभालना उनके बस की बात नहीं है. इससे पहले उन्होंने सीएम को चुनौती दी कि वे उनसे अपने साशनकाल के किसी भी उपलब्धि पर खुले मंच पर डिबेट कर लें.
बता दें कि बतौर युवा नेता तेजस्वी ही नहीं एनडीए से अलग चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान भी सीएम नीतीश की फजीहत करने में पीछे नहीं रहते हैं. वो भी हर मोर्चे ओर सीएम नीतीश पर हमलावार दिखते हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि अब वो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में कतई नहीं देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-
ABP 'e-शिखर सम्मेलन' में चिराग पासवान ने कहा- 'नीतीश कुमार ने कभी युवाओं का सम्मान नहीं किया' बिहार चुनाव: परिवार की राजनीतिक विरासत बचाने मैदान में उतरी हैं कहीं बहू, तो कहीं बेटियां