Bihar Election: तेजस्वी यादव का दावा- इस बार हमारी जीत तय, जानें- तारीखों की घोषणा के बाद बाकी पार्टियों का रिएक्शन
Bihar Election 2020: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा," इस बार हमारी जित तय है. बिहार के मुख्यमंत्री किसी का हाल-चाल नहीं लेते. नीतीश कुमार जी के राज में सबसे ज्यादा अपराध हुए. वो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं."
पटना: तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव के तारिखों की घोषणा कर दी है. बिहार विधान सभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगी. तारिखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की चुनावी सरगर्मियां शुरु हो गई है. सभी पार्टियां चुनाव आयोग की घोषणा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार हमारी जीत तय है.
जनता ने बदला लेने का बना लिया है मूड
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा," इस बार हमारी जित तय है. बिहार के मुख्यमंत्री किसी का हाल-चाल नहीं लेते. नीतीश कुमार जी के राज में सबसे ज्यादा अपराध हुए. वो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. बिहार की जनता ने मूड बना लिया है, जनादेश के अपमान का बदला लेने का. जैसे भी हो चुनाव हम तैयार हैं. इस बार एनडीए का सफाया होना तय है. बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के सरकार से बदला लेगी. जनता जानती है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं.
एनडीए नहीं बता पा रही विजन
उन्होंने कहा, " आरजेडी लाठी से लैपटॉप तक आ गई. मगर एनडीए के लोग अपना कोई विजन नहीं बता पा रहे हैं. बिहार का नौजवान भी अब इस सरकार को बदलने को तैयार है. उद्घाटन से पहले पुल और डैम टूट रहा है."
आरएलएसपी का बयान
चुनाव तारीखों के ऐलान के संबंध में आरएलएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधन आनंद ने कहा कि इस एपेडेमिक सिचुएशन में जिस तरह से चुनाव आयोग ने बूथों की संख्या और वोटिंग का समय बढ़ाकर चुनाव कराने का फैसला लिया है उस फैसले का आरएलसएसपी स्वागत करती है.
हम का बयान
वहीं दूसरी तरह हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हम पूरी तैयारी में हैं और चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए चुनाव के नियमों का पालन करेंगें.
कांग्रेस का बयान
चुनाव आयोग के फैसले को स्वीकारते हुए कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है. लेकिन इस चुनाव के ऐलान में आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कोरोना के संक्रमण से कैसे निपटेंगे. एक पोलिंग सेंटर में कई बूथ होते हैं, उनमें सोशल डिस्टेंसिंग किस तरह से होगी. साथ ही यह भी कहा कि सेपरेट पोलिंग स्टेशन फॉर सेपरेट बिल्डिग की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पूछा, " चुनाव की सुरक्षा के लिए आने वाले फोर्स की व्यवस्था क्या होगी? कोविड-19 में उनकी सुरक्षा का क्या पैमाना होगा ?
बीजेपी का बयान
चुनाव आयोग के ऐलान का स्वागत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि इस चुनाव का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं और एनडीए पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है.
जेडीयू का बयान
जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह का कहना है कि जंग के मैदान में हम तैयार हैं. जनता के विश्वास पर खरे उतरने के लिए तैयार हैं. बिहार की 12 करोड़ जनता का विश्वास हासिल करने को पूरी तरह से हम तैयार है. मुश्किल उनके लिए खड़ी हो गई जो झूठ की बुनियाद पर चुनाव में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: