पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कार्यकर्ता को खिंचते नजर आ रहे हैं. अपने इसी वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि हेलीकॉप्टर स्टार्ट हो चुकी थी, ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता था. अगर हादसा होता तो इसकी जिम्मेदारी हमारे उपर आती, इसीलिए मैंने युवक को खींचा था.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने साथ सेल्फी ले रहे एक युवक का हाथ पकड़कर पीछे की ओर धकेल दिया था. इसी वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह पुलिस का काम है कि किसको कितनी सुरक्षा देनी है. हेलीपैड और मंच के बारे में प्रशासन को लिखकर देना होता है. चुनाव आयोग को भी हमारी पार्टी ने लिखा है. जनसभाओं में भीड़ बहुत ही ज्यादा हो रही है.  इसको संभालना प्रशासन की जिम्मेदारी है.


उन्होंने एक अन्य वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि हेलीपैड के एरिया में नहीं जाना होता है. एक और वीडियो है जिसमें लोग हेलीकॉप्टर के अंदर पहुंच गये थे. इससे कोई भी हादसा हो सकता है. अगर हादसा होता तो इसकी जिम्मेदारी हमारे उपर आती. पर्याप्त सुरक्षा नहीं है. हमने पहले लोगों को समझाया भी है.


तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया की वर्तमान सरकार लोगों को मुद्दे से भटकाना चाहती है. मुद्दा पढाई, कमाई, दवाई, सिंचाई का है. नीतीश जी ने इनमें से किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं की है. पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए बड़ी संख्या में बिहार के लोग पलायन करते हैं. अच्छे इलाज के लिए लोग दिल्ली एम्स में जाते हैं. हमारी सरकार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई वाली होगी.


गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान होने के बाद पार्टियां दूसरे चरण के लिए प्रचार में जोर- शोर से लग गईं हैं. इसी कड़ी में आज तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में कुल पंद्रह जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें- 


बिहार चुनाव: कोरोना पर नेताजी का चुनावी जुनून हावी, कांग्रेस ने की कोविड एक्ट के तहत सुशील मोदी की गिरफ्तारी की मांग

अनुराग ठाकुर का दावा- NDA सरकार ने बिहार को दिया UPA से दोगुना पैसा