पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन बिहार में उसके पास एक भी मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसके एक भी मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है, लेकिन फिर भी एक-दूसरे के बैसाखी बने हुए हैं. इसलिए कहीं न कहीं ये समझ रहे हैं कि हार निश्चित है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल अपने पूरे दमखम के साथ जुट गए हैं, यही कारण है कि नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है. इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली बहस की चुनौती दी थी. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास को लेकर कहीं भी बहस कर लें.
तेजस्वी यादव ने कहा, मैं आग्रह पूर्वक चुनौती देता हूं कि नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों में अपनी किसी भी उपलब्धि पर मेरे साथ बहस करें. हमें इस नई परंपरा को शुरू करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र की स्थापना पहली बार बिहार के वैशाली में हुई थी. मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के बीच बहस होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी ने किया नामांकन, जिन्ना-विवाद से झाड़ा पल्ला
लालू यादव का अनोखे अंदाज में नीतीश पर तंज, कहा- 'पलटू राम तक ये कुर्सी पहुंचा देना'