बिहार: तेजस्वी ने उठाया बेरोज़गारी का मुद्दा, कहा- रोज़गार के लिए 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट तक जलाएं लालटेन
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह नई सोच के युवा हैं, इसलिए समाज के हर तबके को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों की स्पेशल टीम बनाकर बेरोजगारी दूर करने का प्लान बनाया जा रहा है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को पटखनी देने के मक़सद से उतर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के खिलाफ फ़ेसबुक लाइव के ज़रिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने सभी बेरोजगारों से एक साथ आने की अपील की और कहा कि कल यानी 9 सितंबर की रात 9 बजे क़रीब 9 मिनट तक लालटेन जलाएं.
रोज़गार के वादे के साथ जल्द लाएंगे ब्लू प्रिंट तेजस्वी यादव ने कहा कि वह नई सोच के युवा हैं, इसलिए समाज के हर तबके को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों की स्पेशल टीम बनाकर बेरोजगारी दूर करने का प्लान बनाया जा रहा है. एक्सपर्ट से बात हो रही है, इकॉनमिस्ट से विमर्श के बाद जल्द ही यह ब्लू प्रिंट जनता के सामने होगा.
रोज़गार दे नहीं सकते तो रोज़गार छोड़ दे सरकार तेजस्वी ने कहा की रोजगार नहीं होने के कारण लोगों के पास पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अगर रोजगार नहीं दे सकते हैं, तो उन्हें भी अपना रोज़गार छोड़ देना चाहिए. तेजस्वी ने मीडिया से भी बेरोजगारी और आर्थिक हालत के संकट को उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि युवाओं की परेशानी को मीडिया में दिखाना चाहिए. मेनस्ट्रीम मीडिया भी इस मुद्दे को दिखाए.
पीएम मोदी की तरह की अपील तेजस्वी ने 9 सितंबर को रात में 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद कर लालटेन जलाने का आह्वान किया. गौरतलब है कि कोरोना वॉरियर के उत्साह को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने कुछ इसी तरह जनता से अपील की थी. हालांकि तब तेजस्वी यादव ने भी समर्थन में लालटेन जलाया था. उन्होंने कहा कि वे खुद भी अपनी मां राबड़ी देवी के साथ लालटेन जलाएंगे. राज्य से बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए लालटेन या मोमबत्ती जलाने का आह्वान आरजेडी की ओर से किया गया है. तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि बेरोजगार नौजवानों के लिए साथ आएं और उम्मीद की रोशनी जलाएं.
दलित को नौकरी देने के सीएम के वादे पर हमला क़रीब आधे घंटे के फ़ेसबुक लाइव में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार से नौकरी पाने के लिए अब क्या सिर में गोली खानी पड़ेगी. इस तरह के निर्देश देकर सरकार दलितों और महादलितों की हत्या को बढ़ावा दे रही है. एससी या एसटी जाति के किसी भी व्यक्ति की हत्या हो जाने पर उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आदेश राज्य सरकार का एक गलत फैसला है. इससे राज्य में घटनाएं बढ़ने की संभावना है.
बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ते हुए वेबसाइट किया लॉन्च तेजस्वी ने लोगों से कहा कि www.berozgarihatao.co.in नाम का पोर्टल पार्टी की तरफ़ से लॉन्च किया गया है. इसी के साथ तेजस्वी ने आंकड़े रखते हुए कहा कि बिहार में 50% पलायन है. बेरोज़गारी दर 46.6 है, जो कि देश में सबसे ज़्यादा है. 18-35 साल की उम्र के लोगों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है. 51% ग़रीबी है. उन्होंने कहा कि मुझे दर्द है कि नौजवानों ने परीक्षा दी और समय पर रिज़ल्ट नहीं आया. नौजवान के हक़ में आवाज़ बुलंद करें.
ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर आया सुशांत सिंह की बहन का बयान, ट्वीट कर कही है ये बात Mirzapur 2 से लेकर Bigg Boss 14 तक, इस साल ये शो करेंगे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन