वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के प्रचार के अंतिम दिन चुनावी सभा के दौरान सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने ये कह कर सबको चौंका दिया कि ये उनका अंतिम चुनाव है. तीसरे चरण के चुनाव के पहले सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा में अपने अंतिम चुनाव का इमोशनल कार्ड खेल कर बिहार के लोगों से वोट की अपील की.
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी तुरुप का इक्का फेंका और वैशाली के महुआ में आयोजित अपने अंतिम चुनावी सभा में जनता से एक मौका देने की बात कही. महुआ के सेहान में आयोजित चुनावी सभा में भाई तेज प्रताप के साथ पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव के पहले दो चरण में ही नीतीश कुमार का सफाया हो चुका है.
तेजस्वी यादव ने खुद के लिए एक मौका देने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार अगड़ा-पिछड़ा सबको साथ लेकर चलेगी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन था. ऐसे में बिहार चुनाव के लिए अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा में बड़ा एलान किया है. नीतीश ने कहा है कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है.
बिहार: नीतीश के 'आखिरी चुनाव' वाले ऐलान पर चिराग ने कहा- '5 साल बाद हिसाब किससे लेंगे हम लोग?'
लालू यादव को आज जमानत मिली तो बाहर का रास्ता होगा साफ, दुमका ट्रेजरी मामले में काट चुके हैं आधी सजा