पटना: इस बार बिहार विधान सभा के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने पिता लालू यादव का हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने एक दिन में 16 रैलियों का रिकॉर्ड बनाया था अब तक उस रिकॉर्ड को किसी भी दल के नेता ने नही तोड़ी थी. अब उस रिकॉर्ड को बेटे तेजस्वी तोड़ा. रिकॉर्ड भी कुछ इस अंदाज में तोड़ा कि एक दिन में उन्नीस चुनावी सभा कर डाली. जिनमें दो सभा बांकीपुर और कुम्हरार में सड़क मार्ग के चुनाव प्रचार किया से तो सत्रह चुनावी सभाओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेजस्वी ने पूरा किया. इस बार चुनावी रणक्षेत्र में तेजस्वी का हर अंदाज अलग नजर आ रहा है चाहे बात हेलीकॉप्टर पर चढ़ने-उतरने से लेकर दौड़ने और दिनभर की चुनावी सभाएं पूरी करने की हो या फिर पार्टी के स्टार प्रचारक बन विरोधियों से जवाब तलब की हो.
चुनावी सभा के दौरान उड़नखटोले पर सवारी में भी तेजस्वी नंबर वन
चौपड़ से चुनावी सभा में शामिल होने में तेजस्वी नंबर वन पर हैं ये एक दिन में 14 से 16 सभाएं कर रहे हैं, और रोजाना 4 घंटे या कभी कभी उससे ज्यादा हेलीकॉप्टर की सवारी कर रहे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर पप्पू यादव हैं पप्पु एक दिन में लगभग साढ़े तीन घंटे हेलीकॉप्टर की सवारी करते हैं. का 3:30 घंटे का रिकॉर्ड है वहीं जेडीयू और बीजेपी का रिकॉर्ड लगभग तीन से साढ़े तीन घंटे की है.
सबसे ज्यादा उड़नखटोला बीजेपी के पास पर सबसे ज्यादा उड़ रहे हैं तेजस्वी
आधुनिकता के इस दौर में जहां हर चीज हाईटेक हो गई है वर्चुअल दौर चल पड़ा है वहीं इस बदलते समय के साथ चुनाव प्रचार के तरीके भी अप टू डेट हो गए हैं अब नेताओं की पहली पसंद और यूं कहें तो जरुरत कार नहीं हेलीकॉप्टर हो गई है.अब तो नेताजी का स्टेटस सिबल भी सवारी के हिसाब से लगाया जाता है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजनीतिक दलों के पास 15 अक्टूबर तक प्रचार के लिए मात्र ग्यारह हेलीकॉप्टर थे जो पिछले 22 अक्टूबर तक बढ़ कर तेरह पहुंच गई और अब 30 अक्टूबर के अपडेट के अनुसार इनकी संख्या 20 पहुंच गई है.
किस दल के पास कितने उड़नखटोले
इस चुनावी समर में सबसे ज्यादा दस उड़नखटोले बीजेपी ने हायर किए हैं वहीं जेडीयू ने दो तो आरजेडी ने दो और कांग्रेस ने भी दो हेलीकॉप्टर हायर किया है, लोजपा के पास भी दो हेलीकॉप्टर हैं तो आरएलएसपी और जाप ने एक एक हेलीकॉप्टर हायर कर रखा है.