पटना: बिहार के चुनावी समर में अब रंग चढ़ने लगा है. आलम ये है कि नेता बिहारी हों या बाहरी, सबकी भाषा तल्ख हो चली है और सबके निशाने पर विपक्ष है. इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी के दो नेताओं ने लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और बंगलुरू के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया.
ऐलान कर फंस गए तेजस्वी यादव
दरअसल, रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह एलान किया था कि सरकार में आते ही वो दस लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. इस घोषणा के बाद से तेजस्वी लगातार सत्तारूढ़ दल के निशाने पर हैं.
बीजेपी नेताओं ने जमकर साधा निशाना
इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टाउन हाल में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और बीजेपी युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या ने बिहार के कई युवाओं से बात की. इस दौरान इन दोनों नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी अपने गुर्गों के लिए खरीदेंगे तमंचा
देवेंद्र फडणवीस ने तेजस्वी के 10 लाख रोजगार देने के वादे पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी अपने पहले कैबिनेट में 10 लाख तमंचे खरीद कर अपने गुर्गो को बाटेंगे और बिहार में अपहरण लूट का उद्योग शुरू करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में एनडीए शासनकाल का 15 साल आरजेडी शासनकाल के बिहार को सुधारने में गया. मगर अब ये वो बिहार नहीं बल्कि ये देश के विकास में भाग लेने वाला बिहार है, जिसका हम लोग निर्माण रहे हैं.
तेजस्वी नहीं समझ सकते युवाओं का दर्द
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आजकल कुछ पॉलिटिकल पार्टी के युवराज बेरोजगारी पर बहुत बात कर रहे हैं. युवाओं के लिये नौकरी का महत्त्व मैं जनता हूं. वंशवादी परिवार के राजकुमार ये सब क्या जानें? जिन्होंने एक दिन भी संघर्ष नहीं किया है. ये सिर्फ नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति ही समझ सकते हैं. बिहार के इन सामंती राजकुमारों को सिर्फ अपने राजनीतिक बेरोजगारी का दर्द है, युवाओं का दर्द इन्हें नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं के दर्द को समझती है. हम युवाओं का दर्द दूर करेंगे. विपक्षी कहते हैं आज का युवा कल का नेतृत्व है. ये कह कर उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है, जबकी बीजेपी का मनाना है कि आज का युवा, आज का नेतृत्व है.
यह भी पढ़ें: