Bihar Election: आज शाम 7 बजे तेजस्वी करेंगे 'नौकरी संवाद', मतदान से पहले युवाओं को साधने की कोशिश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने के बाद 10 लाख युवा बेरोजगार को नौकरी देने का ऐलान किया है. वहीं, आरजेडी घोषणा पत्र में भी रोजगार देने को मुख्य मुद्दा बनाते हुए पार्टी चुनावी मैदान है.
![Bihar Election: आज शाम 7 बजे तेजस्वी करेंगे 'नौकरी संवाद', मतदान से पहले युवाओं को साधने की कोशिश Bihar Election: Tejaswi will do 'job dialogue' at 7 pm today, try to help youth before voting ann Bihar Election: आज शाम 7 बजे तेजस्वी करेंगे 'नौकरी संवाद', मतदान से पहले युवाओं को साधने की कोशिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/27140127/images-2020-10-23T083736.807_copy_720x520.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज शाम 7 बजे सूबे के युवाओं के साथ 'नौकरी संवाद' करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि युवाओं का मन टटोलने के लिए पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले तेजस्वी इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. मालूम हो कि पहले कल शाम ही पहले चरण के 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. वहीं सभी मतदान बूथों के 100 मीटर परिधि में धारा-144 लागू कर दिया गया है.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने के बाद 10 लाख युवा बेरोजगार को नौकरी देने का ऐलान किया है. वहीं, आरजेडी घोषणा पत्र में भी रोजगार देने को मुख्य मुद्दा बनाते हुए पार्टी चुनावी मैदान है. पार्टी का मानना है कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और सरकार बनने पर सबसे पहले वो उसे दूर करने के लिए काम करेंगे.
दिनांक, 27 अक्टूबर शाम 7 बजे बिहार के युवाओं के साथ होगा “नौकरी संवाद” pic.twitter.com/n90hLkAre6
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 26, 2020
हालांकि, तेजस्वी के 10 लाख नौकरी के जवाब में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में 19 लाख रोजगार के अवसर का सृजन करने का वादा किया है. हालांकि, तेजस्वी ने जिस दिन से सरकार आने पर 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है, उसी दिन से सत्ता पक्ष उनके इस वादा को लेकर उनपर हमलावर है. सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष का बयान हास्यास्पद है. नौकरी देने के लिए पैसा कहां से लाएंगे? हमारे पास फिलहाल इतने संसाधन नहीं हैं, अगर ऐसा किया तो सरकार सड़क पर आ जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)