Bihar Election: PM मोदी की रैली से पहले तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- उम्मीद है इन सवालों का जवाब देंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी आज तीन जनसभा करेंगे. उनकी पहली रैली 11:30 बजे रोहतास के सुआरा मैदान में होगी, दूसरी रैली गया के गांधी मैदान में होगी और तीसरी रैली भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुईं हैं. इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार के चुनावी सीन में एंट्री कर रहे हैं. पीएम मोदी आज एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में तीन रैली करेंगे, जिसमें वो जनता से उन्हें विजयी बनाने की अपील करेंगे. लेकिन पीएम मोदी के आगमन से सियासत शुरू हो गई है.
तेजस्वी के ट्वीट के कही ये बात
पीएम की रैली से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से जेडीयू-बीजेपी सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है? 40 में से 39 एमपी देने वाले बिहार को एनडीए ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?
आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा,स्वास्थ्य,नौकरी,रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से JDU-BJP सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है?40 में से 39 MP देने वाले बिहार को NDA ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2020
पीएम मोदी करेंगे तीन रैली
मालूम हो कि पीएम मोदी आज तीन जनसभा करेंगे. उनकी पहली रैली 11:30 बजे रोहतास के सुआरा मैदान में होगी, दूसरी रैली गया के गांधी मैदान में होगी और तीसरी रैली भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी. आज पीएम करीब पौने सात लाख लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे, जबकि सभाओं में अलग-अलग जगह 90 हजार लोग मौजूद रहेंगे.