पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान आज का दिन सबसे खास रहा. जहां एक मंच से पीएम ओर सीएम विपक्ष पर हमलावर दिखें वहीं विपक्ष के मंच पर राहुल और तेजस्वी ने एनडीए पर किया हमला. इन तमाम हलचल के बाद तेजस्वी यादव ने अपने प्रश्नों की फेहरिस्त तैयार की जिसमें पीएम और सीएम से पूछे कई सवाल.



तेजस्वी यादव ने कही ये बातें



तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि आज प्रधानमंत्री जी का चुनावी दौरा था, जो उम्मीद बिहार के युवा और किसान को थी उस पर हम कुछ कहना चाहते हैं.प्रधानमन्त्री ने कहा की कुछ लोगों के लिये माहौल बनाया जा रहा है,मैं अदना सा बिहारी युवाओं के लिये आवाज़ उठा रहा हूं , अगर प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री नौजवान युवाओं की आकांक्षाओं को नही भांप रहे तो गलती किसकी है. मेरे और नीतीश जी मोदी जी में दो पीढ़ी का फासला है. मोदीजी और नीतीश जी बलैक एंड व्हाइट टीवी देना चाह रहे हैं, मैं युवाओं को 24 इन्च टीवी और आर्टिफिसीयल इंटेलिजेंस के दौर में ले जाना चाहता हूं . अब ये लोग रोज़गार और उद्योग की बात कर रहे हैं ,तो मोदी जी नीतीश कुमार से पूछे कि उनकी नींद अब क्यों खुली.



तेजस्वी के दस सवाल



1-2015 में मोदी जी ने नीतीश जी के 35 घोटाले पढ़े थे,अब हम बताना चाहेंगे की 35 के अलावा 25 और जुड़ गये यानी आकड़ा 60 हो चुका है.
2-उम्मीद थी की प्रधानमंत्री बिहार को कोई नया विजन देगें लेकिन इसकी कोई चर्चा क्यों नहीं हुई.


3..नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं,वो बताते की शिक्षा,स्वास्थ्य सभी मामलों में फिस्सडी क्यों है.
4..आयुष्मान भारत योजना में पिछ्ले वित्तिय वर्ष बिहार को एक रुपया भी क्यों नही दिया गया.
5..विशेष राज्य के दर्ज़ा पर चर्चा क्यों नही की प्रधानमंत्री जी ने,बिहार के लोगों को उम्मीद बहुत थी
6..बीजेपी जहां जहां सरकार में हैं क्या उन राज्यों में क्या पांच साल में 5 लाख लोगों को भी नौकरी दी गयी या पिछ्ले 6 वर्ष में 6 लाख रोज़गार भी केन्द्र सरकार ने दी हो,बताते प्रधानमंत्री जी
7..बाढ़ सुखाड़ के लिये प्रधानमंत्री ने क्या कहा,कोई पेकेज तो बाढ़ के लिये कहते
8..2014 में मोतिहारी के चीनी मिल शुरु करने की बात कह गये थे,उस पर क्या किया जिसके चीनी का चाय वो पीना चाहते थे
9..यू पी ए की सरकार में केन्द्रांश 90 प्रतिशत था अब आधा आधा क्यों हो गया.
10..प्रधानमंत्री किसानों और युवाओं की बेहतर जिन्दगी के लिये क्या करेंगे ये बता देते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,नीतीश कुमार से पूछ कर बता दें की 15 साल बाद इनकी नींद क्यों खुली