पटना : महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के दावेदार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पांच सालों में दोगुनी संपत्ति अर्जित कर ली है. आरजेडी के राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले तेजस्वी यादव ने अपने हलफनामें में अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके अनुसार ये अपने बड़े भाई से अमीर हैं.


बड़े भाई तेजप्रताप से अमीर हैं तेजस्वी


संपत्ति को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के परिवार के इस छोटे युवराज के पास अपने बड़े भाई पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप से भी अधिक संपत्ति है.पांच सालों में जहां तेजप्रताप की संपत्ति में 20 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है वहीं तेजस्वी की संपत्ति में तीन करोड़ का इजाफा हुआ है.


तेजस्वी के अनुसार उनकी संपत्ति का ब्यौरा


तेजस्वी यादव ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा भरा है उसके अनुसार राजनीति के अलावा क्रिकेट और बिजनेस से जुड़े तेजस्वी के पास जहां 2015 में दो करोड़ 32 लाख 56 हजार 322 रुपए की चल अचल संपत्ति थी, वहीं 2020 में संपत्ति दोगुनी से अधिक हो गई है. हलफनामे के अनुसार उनके पास 5 करोड़ 88 लाख 90 हजार 61 रुपए की चल अचल संपत्ति है.


तेजस्वी का आयकर का ब्यौरा


तेजस्वी के हलफनामे के अनुसार साल 2015-2016 में 39 लाख 80 हजार 490 रुपए, 2017- 2017 में 34 लाख 70 हजार 220 रुपए 2017-2018 में 10 लाख 93 हजार 40 रुपए, 2018-2019 में 1 लाख 41 हजार 750 रुपए और 2019-2020 में 2 लाख 89 हजार 860 रुपए की आय हुई है.1 लाख 20 हजार रुपए कैश हैं वहीं आयकर का 17 हजार 5 सौ 78 रुपए तेजस्वी पर बकाया हैं.


कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी


चार करोड़ 73 लाख 20 हजार 61 रुपए के चल और एक करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपए की अचल संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी. 4 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के 100 ग्राम स्वर्ण आभूषण है इनके पास, साथ हीं प्लांट एवं मशीनरी 21 लाख 77 हजार 938 रुपए की है. 4 लाख 88 हजार के शेयर है, साथ हीं लोन के नाम पर चार करोड़ 50 हजार रुपए बकाया हैं,
तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामे में अपनी पढ़ाई को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार ये अब भी 9वी पास ही हैं. 2006 में दिल्ली के आर के पुरम स्थित डीपीएस से नौवीं तक की पढ़ाई पूरी की है .तेजस्वी पर पटना हाजीपुर और नई दिल्ली में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है.