नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव 2015 की तुलना इस बार के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण काफी बदल गया है. ऐसे में उम्मीदवारी को लेकर सियासी उठा-पटक जारी है. गठबंधनों का स्वरूप बदलने की वजह से कई विधानसभा क्षेत्र के सीटिंग एमएलए का भी टिकट इस बार के विधानसभा चुनाव में काट दिया गया है.


टिकट कटने से पार्टी कार्यकर्ता हैं नाराज


इसी क्रम में राजगीर विधानसभा के जदयू विधायक रवि ज्योति का टिकट पार्टी ने राजगीर विधानसभा से काट दिया है. सीटिंग एमएलए को से टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. ऐसे में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के चुनाव में जदयू एमएलए रवि ज्योति निर्दलीय या राजद का दामन थाम कर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.


जेडीयू विधायक जल्द करेंगे कोई फैसला


फिलहाल इस बात का फैसला विधायक जी ने अपने विधानसभा के हजारों जनता पर छोड़ रखा है. शुक्रवार को विधायक रवि ज्योति के आवास पर एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. मिली जानकारी अनुसार वर्तमान जदयू विधायक किस पार्टी से विधानसभा चुनाव 2020 लड़ेंगे, इस बात का खुलासा जल्द हो जाएगा.


बता दें कि जदयू विधायक के पिता का निधन हो जाने की वजह से वो इस बैठक में शिरकत नहीं कर सके क्योंकि वह अपने पिता के दाह संस्कार के लिए अपने गांव दरभंगा गए हुए हैं.