सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो अपनी नौकरी या अपना व्यवसाय छोड़कर राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कुछ पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कुछ निर्दलीय ही चुनावी मैदान में आ डटे हैं. इन्हीं उम्मीदवारों में से एक हैं गौतम कृष्ण जो बीडीओ की नौकरी छोड़कर इस बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


चंदा के तौर पर दे रही पैसे


बता दें कि गौतम कृष्ण को आरजेडी ने सहरसा के महिषी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में वो इनदिनों जनसंपर्क में लगे हुए हैं. इसी क्रम में वो क्षेत्र के सत्तर कटैया के नंदलाली गांव पहुंचे जहां जनता उनकी आर्थिक रूप से मदद करती नज़र आई. ग्रामीण चंदा के तौर पर 100, 200 और 500 रुपये की मदद करते दिखे. चाहे महिला हो या पुरुष सभी आशीर्वाद के तौर पर उन्हें सहयोग कर रहे हैं.


आरजेडी उम्मीदवार ने बताई वजह


इस संबंध में जब मीडिया ने आरजेडी प्रत्याशी से सवाल किया कि जनता आपको पैसे क्यों दे रही है? तो उन्होंने कहा कि पहले मैं बीडीओ था, नौकरी छोड़कर मैं समाज सेवा के लिए राजनीति में आया हूं और इसबार चुनाव भी लड़ रहा हूं. ऐसे में जनता से जो सहयोग मिल रहा है उसी के बदौलत मैं चुनाव लड़ रहा हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि गरीब जनताओं के आशीर्वाद के बदौलत मैं चुनाव जीतूंगा. इधर, मदद कर रहे ग्रामीणों की मानें तो गौतम कृष्ण गरीब हैं, वो इसीलिए उनकी मदद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Polls: दूसरे चरण में कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग, 24 में से 12 सीटों पर सवर्णों को बनाया उम्मीदवार

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में 1066 उम्मीदवार, 319 पर दर्ज हैं अपराध