पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद से सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार आज से चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं. सीएम नीतीश आज वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर तीन सभाएं करेंगे जिसमें वो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे.


सात मुस्लिम नेता होंगे स्टार प्रचारक


इधर, पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को दिए गए आवेदन में कुल 30 नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें 7 नेता मुस्लिम समुदाय के हैं. लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार, सांसद ललन सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, संजय झा समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.



बीजेपी ने भी जारी की लिस्ट


मालूम हो कि एनडीए घटक दल बीजेपी ने भी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी CM योगी, देवेंद्र फड़नवीस और अन्य नेताओं का नाम शामिल हैं.