पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण बिहार सरकार के मंत्रियों के लिए सबसे खास है इस चरण में राज्य सरकार के 12 मंत्रियों के साथ-साथ विधान सभा अध्यक्ष और नीतीश मंत्रिमंडल के दो दिवंगत सदस्यों के परिजन सहित विपक्ष के भी कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है.



नीतीश मंत्रिमंडल में 31 मंत्रियों में 26 मंत्री चुनावी मैदान में



वर्तमान में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल मे 31 मंत्रियों में 26 विधानसभा के सदस्य हैं, जिनमें 24 चुनाव लड़ रहे हैं.दो सदस्यों की मृत्यु के बाद उनके परिजन मैदान में हैं और बाकी बचे पांच मंत्रियों की सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार विधान परिषद के सदस्य हैं.




तीसरे चरण में किस किस मंत्री की  किस्मत दांव पर



वर्तमान सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रियों में पहले चरण में 8 मंत्री तो दूसरे चरण में चार मंत्री चुनावी मैदान में थे और अब तीसरे चरण में 12 मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. उनमें जेडीयू के आठ और बीजेपी के चार मंत्री हैं जेडीयू के मंत्रियों के मधेपुरा में आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, सुपौल के विजेंद्र प्रसाद यादव, लौकहां से लक्ष्मेश्वर राम, सिंघेश्वर से रमेश ऋषि देव, सिकटा से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, रुपौली से बीमा भारती, दरभंगा जिले के बहादुरपुर से मदन सहनी, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं बीजेपी कोटे के मंत्रियों में मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, मधुबनी के बनमक्खी से कृष्ण कुमार ऋषि और बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा की किस्मत दांव पर लगी है. इनके अलावे दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह कटिहार के प्राणपुर से और कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत मधुबनी जिले के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी और जेडीयू के टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं.



विधानसभा अध्यक्ष समेत विपक्ष के कई बड़े चेहरे के भाग्य का फैसला होगा इस चरण में



तीसरे और आखिरी चरण में होने वाले इस चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर जिले के सराय रंजन से जेडीयू के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जहां उनका मुकाबला महागठबंधन के राजद के अरविंद कुमार साहनी से है. इनके साथ साथ एनडीए के कई पूर्व मंत्री भी मैदान में हैं जिनमें विनय बिहारी लौरिया से, डॉक्टर रंजू गीता बाजपट्टी से, लेसी सिंह धमदाहा से चुनावी जंग में हैं.



विपक्ष के कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला



इस अंतिम चरण में विपक्ष के भी कई कद्दावर नेता भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी केवटी से को रमई राम हरलाखी से, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे सहरसा से, लवली आनंद पातेपुर से और शिवचंद्र राम हायाघाट से भोला यादव कदवा से अपनी किस्मत का फैसले को ईवीएम में बंद होते देखेंगे.



कई नए चेहरे भी इस चरण में इनकी की होगी एंट्री या एक्जिट



तीसरे चरण में कई नए चेहरे भी इस मैदान में हैं जिनमें जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल मधेपुरा से आरजेडी के चंद्रशेखर को चुनौती दे रहे हैं तोवहीं रानीगंज सुरक्षित सीट से आरजेडी प्रत्याशी अविनाश ऋषि देव जो नियोजित शिक्षक से इस्तीफा देकर मैदान में है ऐसे हीं एक और नये चेहरे की एंट्री हुई है वीडीयो के पद से इस्तीफा देकर महिषी से गौतम कृष्ण आरजेडी की टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं जहां उनकी लड़ाई जेडीयू के गुंजेश्वर साह से हैं, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की बेटी आसमा परवीन जेडीयू के टिकट पर महुआ से किस्मत आजमा रही हैं जहां उनकी लड़ाई आरजेडी के मुकेश रौशन से है.