पटना: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार (3 नवंबर) को होना है.इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए होने वाले चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा. एनडीए में सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, राणा रणधीर सिंह, श्रवण कुमार और रामसेवक सिंह सहित कई प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है. इसी चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव, पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.



1463 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला



इस दूसरे चरण में 18823 मतदान भवनों में 41362 मतदान केंद्रों पर कुल 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. दो करोड़ 86 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.इस चरण में पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 1316 और महिला प्रत्याशी 146 है वहीं एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी गोपालगंज जिले के हथुआ विधानसभा क्षेत्र से मैदान में है.




राजधानी पटना पर होगी सबकी नजर




दूसरे चरण में राजधानी पटना की सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. एनडीए में सबसे ज्यादा बीजेपी ने अपने 46 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं 5 सीटों पर वीआईपी और बाकी की 43 सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार हैं वहीं महागठबंधन में आरजेडी 56, कांग्रेस 24, भाकपा माले 6, माकपा 4 और वीएसपी के 4 उम्मीदवार हैं मैदान में. इस चरण में पटना के नौ, पश्चिमी चंपारण में तीन, पूर्वी चंपारण में छह, शिवहर में एक, सीतामढ़ी के तीन, मधुबनी के चार, दरभंगा के पांच, मुजफ्फरपुर के पांच गोपालगंज के छह सिवान के आठ सारण के दस वैशाली के छ . समस्तीपुर के पांच बेगूसराय के सात खगड़िया के चार भागलपुर के पांच और नालंदा के सात विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.