बिहार चुनाव: तीसरे चरण की 78 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर
तीसरे चरण के चुनाव में 15 जिलों में चुनाव होने हैं. इस चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार को समाप्त हो जाना होता है
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. तीसरे चरण के चुनाव में 15 जिलों में चुनाव होने हैं. इस चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार को समाप्त हो जाना होता है. इस तीसरे चरण के मतदान में पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.
तीसरे चरण के चुनाव के पहले दिग्गजों की जोर आजमाईश
बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार में बुधवार को तमाम राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी जोर आजमाईश कर ली. एनडीए के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा वहीं महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, तो आरएलएसपी की ओर से अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सहित अन्य प्रमुख दलों के नेताओं ने लगातार चुनावी रैलियां कर मतदाताओं को रिझाने का कोई मौका नही छोड़ा.
तीसरे चरण में सबसे ज्यादा प्रत्याशी इस विधान सभा में
तीसरे और अंतिम चरण में राज्य में 1208 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी गायघाट में से चुनावी मैदान में है तो त्रिवेणीगंज, ढाका, बहादुरगंज और जोकीहाट में 9-9 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव को लेकर 1411 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किए गए थे जिनमें 41 में अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया था 162 के नॉमिनेशन को अस्वीकृत कर दिया गया था.
किन 78 जिलों में होनी है वोटिंग
विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में जिन 78 सीटों पर होनी है वोटिंग उनमें बेनीपट्टी, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमक्खी,रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकही, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, बाल्मीकिनगर, राम नगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, एकमा, रक्सौल, सुगौली, नरकटियागंज, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बलरामपुर, प्राणपुर, मटिहानी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, सकरा, कोढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सराय गंज है.