पटना : आज आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन सभाओं के साथ चुनावी आगाज करेंगे. आज की सभा में एक मंच पर होंगे पीएम और सीएम. प्रधानमंत्री की पहली सभा सासाराम में होगी, दूसरी सभा गया में होगी और तीसरी सभा भागलपुर में होनी है.प्रधानमंत्री की दो सभा सासाराम और भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगें


प्रधानमंत्री आज करेंगें आगाज


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन सभाओं पर सभी की नजर होगी क्योंकि इनमें जो पहली सभा होगी उसमें नरेंद्र मोदी यह तय कर देंगे कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में किस तरीके से किस अंदाज में जा रही है और चिराग पासवान के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुख क्या है.. दरअसल चिराग पासवान को लेकर बार-बार यह बातें कही जा रही हैं कि चिराग पासवान बीजेपी की बी टीम है भारतीय जनता पार्टी के नेता चाहे जितना भी विश्वास दिलाना चाहे मगर विरोधी बार-बार यही कह रहे हैं कि चिराग पासवान बीजेपी के साथ है और चिराग पासवान भी है कह चुके हैं कि मैं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा मगर अगली सरकार बीजेपी की अगुवाई में बनेगी उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री का हनुमान भी बताया और प्रधानमंत्री को वह आदर्श मानते हैं और उनके साथ ही आगे राजनीति में रहेंगे, इसका भी संकल्प बार-बार ले चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के चुनावी सभा में बिहार के विकास आने वाले चुनाव की रणनीति नीतीश कुमार का साथ और चिराग पासवान के लिए इन तमाम मुद्दों पर किस तरीके से अपनी बातों को रखते हैं यह चुनावी एजेंडा बिहार का भविष्य तय करेगा.


राहुल की रैली में क्या होगा


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बिहार में चुनावी आगाज करेंगे राहुल गांधी की 2 सभाएं होनी है. पहली सभा नवादा के हिसुआ में और दूसरी सभा भागलपुर के कहलगांव में होनी है. खास बात यह है कि उनकी पहली सभा में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी होंगे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस संयुक्त सभा पर भी सभी की नजर होगी क्योंकि बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और जो वायदे उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किए हैं, उस पर राहुल गांधी का रुख क्या रहता है राहुल गांधी कैसे इस नए गठबंधन को लेकर सामने आते हैं. नीतीश कुमार पर राहुल गांधी कितने हमलावर होते हैं. इस महा गठबंधन का पक्ष राहुल गांधी कैसे रखते हैं, और क्या इसी मंच से राहुल गांधी भी तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेंगे. अभी तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने खुलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बताया है.


उम्मीद यह है कि जिस तरीके से बिहार में चुनावी तपिश बढ़ रही है और इन सब के बीच गुरुवार की रात पटना में कांग्रेस मुख्यालय में आकर विभाग की छापेमारी कांग्रेस और भाजपा के बीच के तल्खी को और ज्यादा बढ़ा चुकी है. कांग्रेस ने इस छापेमारी का आरोप बीजेपी और सत्तारूढ़ दल पर लगाया था. अब राहुल गांधी की सभा के ठीक पहले की गई है छापामारी कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक मुद्दा भी दी गई है साथ ही राहुल गांधी भी आज की रैली से तय कर देंगे कि इस चुनाव में किन मुद्दों पर कांग्रेस को फोकस करना है