पटना: आज आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम में किसके लिए मंगल शुभ होगा और किसका होगा अमंगल इसका फैसला अब से कुछ ही देर में हो जाएगा. बिहार को बतौर मुख्यमंत्री 15 साल से अपनी सेवा दे रहे नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार एक बार फिर बनेगी या फिर बिहार की जनता तेजस्वी यादव के युवा नेतृत्व को सत्ता सौंपेगी. इस रहस्य से कुछ हीं देर में पर्दा उठ जाएगा. 17वीं बिहार विधान सभा के गठन के लिए 3 चरणों में 243 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे यानि अब से बस थोड़ी देर में ही शुरू हो जाएगी और नौ बजे से शुरूआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले वैलेट वोटों की गिनती की जाएगी इसके बाद ही ईवीएम से निकले वोटों की गिनती होगी. मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बीच ईवीएम खुलेगी और एक-एक वोट की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती के लिए मतगणना कर्मीयों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है साथ ही कोरोना के नॉर्मस का पालन करते हुए मतगणना केंद्रों पर को वोटों की गिनती के पहले और इसके दौरान भी बीच-बीच में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है मतगणना केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को प्रतिनिधियों की मौजूदगी को लेकर विशेष पास जारी किए गए हैं और उन्हे इस पास के जरीए हीं मतगणना केन्द्रों में एंट्री मिल रही है.
आज होगी 55 मतगणना केंद्रों वोटों की गिनती
चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से एहतियात बरतने के पूरे इंतजाम के साथ मतगणना केंद्र को लेकर राज्य के सभी 38 जिलों के सभी 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है. इसके लिए तमाम मतगणना केंद्रों पर 414 हॉल में अलग-अलग वोटों की गिनती की व्यवस्था की गई है. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रत्येक हॉल में 7 का टेबल पर वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी चरण की सीटों की गिनती के बाद वोटों की जानकारी बोर्ड पर लिखकर दी जाएगी साथ ही माइक से भी वोटों की गिनती की उद्घघोषणा की जाएगी.
अंतिम परिणाम आने में होगी देरी
जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या चौदह सौ से घटाकर एक हजार कर दी गई है इससे मतदान केंद्रों की संख्या जो पहले 72 हजार 725 के करीब हुआ करती थी वह करीब 46.48% बढ़कर एक करोड़ 6 हजार 515 हो गई है जिसके चलते बूथों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई थी और इस कारण निर्वाचन क्षेत्रों के अंतिम परिणाम आने में देरी होगी.