Bihar MLC Election 2020: बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल होगा मतदान
तीनों जिले के स्नातक सीट के लिए 181 और शिक्षक सीट के लिए 80 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं, सभी मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जाएगी
पटना: बिहार विधान परिषद् के पटना स्नातक और पटना शिक्षक सीट के लिए मतदान 22 अक्टूबर होगा. मतदान के लिए निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक है. इस विधान परिषद् के चुनाव में पटना नवादा और नालंदा जिला शामिल है. तीनों जिले के स्नातक सीट के लिए 181 और शिक्षक सीट के लिए 80 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं, सभी मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जाएगी, .साथ हीं सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. तमाम मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था होगी इसकी मॉनिटरिंग चुनाव आयोग कार्यालय और पटना प्रमंडल के कंट्रोल रूम से की जाएगी, साथ ही मतदान केंद्र में वीडियो रिकॉर्डिंग भी की व्यवस्था रहेगी जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहे. प्रमंडलीय आयुक्त आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों से मत पेटिका मीठापुर स्थित आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के परीक्षा भवन में बने स्ट्रांग रूम में जमा कर दी जाएगी यहां भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. यहां 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है 12 नवंबर को इन मतपेटियों की मतगणना होगी.सभी 261 मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल की होगी तैनाती वेबकास्टिंग भी किया जाएगा.
मतदाता मतदान के दिन अपनी गाड़ी से वोट डालने जा सकेंगे
बिहार विधान परिषद् के पटना स्नातक और पटना शिक्षक के होने वाले मतदान को लेकर 22 अक्टूबर को उन जिलों के वोटर अवकाश पर रहेंगे. साथ ही मतदाताओं को मतदान में केंद्र पर निजी गाड़ी से जाने की भी सुविधा होगी, 200 मीटर पहले गाड़ी खड़ी कर मतदान करने जा सकेंगे मतदाता, मतदान केंद्र की संख्या 200 मीटर की परिधि में होगी उस परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.
मतदान के दौरान मतदानाओं के लिए वैकल्पिक पहचान पत्र
मतदान के दौरान मतदाता अपने वोटर कार्ड के अलावा आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सरकारी नौकरी करने वाले के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आई कार्ड सदन द्वारा जारी एमपी एमएलए और एमएलसी अपना आई कार्ड शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल से जारी शिक्षकों का आई कार्ड, कॉलेज का आई कार्ड दिखाकर मतदान कर सकेंगे.