बिहार चुनाव : कल होगा इंतजार खत्म, राज्य में कुल 414 हॉल में मतगणना की तैयारी पूरी
बिहार विधान सभा चुनाव के कल होने वाले मतगणना का सुबह 9 बजे से रुझान तो शाम 3 बजे से आने लगेंगे परिणाम
पटना: बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों और बाल्मीकि नगर संसदीय उपचुनाव का रिजल्ट कल आएगा. कल यानि 10 नवंबर को सुबह 9 बजे से हीं सीटों का रुझान आना शुरु हो जाएगा और लगभग 3 बजे से परिणाम आने लगेंगे. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इन सभी मतदान केंद्रों पर एक साथ सुबह 8 बजे से हीं मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. निर्वाचन विभाग के सूत्रों की माने तो सभी मतगणना केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचित पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तैनात रहेगें इसके अलावे हर केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएगें क्योंकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग एहतियात बरतते हुए एक हॉल में सात टेबल पर मतगणना और साथ ही दूसरे हॉल में सात अन्य टेबल पर मतगणना की प्रक्रिया का निर्देश दिया है. पहले एक हॉल में हीं एक साथ 14 टेबल लगाए जाते थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई थी पहले जहां 70 हजार मतदान केन्द्रव होते थे वहीं इस बार एक लाख साठ हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे इस लिहाज से पहले की अपेक्षा इस बार मतगणना में थोड़ा वक्त लगेगा पहले जहां 10 से 12 घंटे में मतगणना पूरी हो जाती थी इस बार 16 से 18 घंटे लगेगें.
बड़े जिलों में दो से तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं कोरोना के मद्देनजर कुछ बड़े जिलों में हॉल की उपलब्धता को देखते हुए दो से तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं आयोग के अनुसार सिवान, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण में 33 और गोपालगंज, भागलपुर, बांका, मधुबनी, पूर्णिया, दरभंगा और नवादा में दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बाकी के जिलों में एक-एक मतदान केंद्र है, राज्य में कुल 414 हॉल में कल होगी मतगणना. और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला