पटना : दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले बिहार में शुरु हुआ ट्वीटर वॉर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट कर बोला हमला तो जवाब में नीतीश सरकार के मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने किया पलटवार.



चिराग ने ट्वीट कर लिखी ये बातें




पहले चरण के मतदान के बाद आदरणीय @NitishKumar जी की हार के बौखलावट किसी से छुपी नहीं है. जनता ने उनको नकार दिया है. आप सभी बिहार के मतदाताओं से अपील है बिहार को और बर्बाद ना होने दें. जनता ने बिहार में बदलाव व #नीतीशमुक्तबिहार #बिहार1stबिहारी1st के लिए आशीर्वाद दिया है ।#असम्भवनीतीश चिराग पासवान
चिराग के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए जेडीयू नेता सह मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट किया.



मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखी ये बातें



कैसे भूल सकते हैं भला कि जंगलराज के उस दौर में सिर्फ इन 94 विधानसभा क्षेत्रों में ही फिरौती के लिए अपहरण की 3091 वारदातें हुई थी तब अपहर्ताओं की बरामदगी के लिए सत्ता शीर्ष तक ने अपहरणकर्ताओं के समक्ष घुटने टेक रखे थे वहां से भी टका सा जवाब मिलता था अरे भाई मिलजुल कर सलटा लीजिए.
नीरज कुमार ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा बीजेपी सहित राजग के समस्त घटक दलों ने एकमत से जिन्हे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया @ यादव तेजस्वी @चिराग पासवान दोनों के दोनों एक सुर में उन्हें हटाने का राग अलाप रहे हैं यह तो प्रत्यक्ष प्रकटीकरण है कि चिराग पासवान तेजस्वी यादव के ढाल बन उनकी भाषा जप रहे हैं.
दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले सुबह की शुरुआत के साथ शुरु हुए इस ट्वीटर वार का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा अब ये तो 10 नवंबर के परिणाम के बाद हीं साफ होगा कि कौन किसके साथ है और कौन किसके खिलाफ.