औरंगाबाद: बिहार चुनाव के बीच एक बड़ी खबर औरंगाबाद जिले से आ रही है औरंगाबाद के गोह में विधानसभा चुनाव कराने पहुंचे अर्द्धसैनिक बल के दो जवान उस वक्त जख्मी हो गए, जब वे अपनी मैगजीन को साफ कर रहे थे, और तभी गोली चल गयी. गोली एक जवान की उंगली को भेदते हुए वही पास खड़े जवान के पीठ में जा लगी. आनन फानन में दोनों जवानों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार गोह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने आये 28 बटालियन एफ के अर्द्धसैनिक बलों को गोह थानाक्षेत्र के मध्य विद्यालय महदीपुर में ठहराया गया था. मंगलवार की कम्पनी के एक जवान मुकेश कुमार सुबह के लगभग 9 बजे अपने पिस्टल को साफ कर रहा था, इसी दौरान उसके द्वारा पिस्टल का ट्रेगर दब गया जिससे पिस्टल से निकली गोली उसके बाए हाथ की अगली में छेदते हुए पास में खड़े जवान ऊंकेश कुमार के पीठ में जा लगी, जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जवानों की सहयोग से उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां के चिकित्सकों ने दोनो को बेहतर इलाज को लेकर गया रेफर कर दिया है.
इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घटना मामले की पूरी जानकारी