रोहतास: बिहार के रोहतास में विधानसभा चुनाव के पहले चरण यानि 28 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवारों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. चाहे वह सीटिंग विधायक हो या फिर पिछले विधानसभा में हारे विधायक, सभी चुनावी मैदान में मतदाताओं को अपने अपने तरीके से लुभाने में लगे हुए हैं.


खासकर रोहतास के दिनारा विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है. एक ओर जहां जदयू के सीटिंग विधायक और बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा से टिकट कटने के बाद लोजपा के टिकट से लड़ रहे भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह हैं.


बता दें कि राजेंद्र सिंह झारखंड में बीजेपी के संगठन मंत्री थे. इस दौरान झारखंड में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से जदयू के जय कुमार सिंह थे तो दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से भाजपा के राजेंद्र सिंह जो महज 2700 वोटों से हार गए थे. लेकिन इस बार लोजपा की तरफ से राजेंद्र सिंह, जय कुमार सिंह को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.


इधर, राजद के प्रत्याशी विजय मंडल भी इस विधानसभा में वोटों में सेंधमारी कर समीकरण बदल सकते हैं. लेकिन दिनारा का नतीजा जय कुमार सिंह और राजेंद्र सिंह के बीच घूमता नजर आ रहा है क्योंकि दिनारा विधानसभा क्षेत्र में यादव बहुल इलाका है, उसके बाद राजपूतों की संख्या सबसे अधिक है. बता दें कि राजेंद्र सिंह और जय कुमार सिंह दोनों ही राजपूत समाज से आते हैं. ऐसे में दिनारा में राजपूतों का बंटता नजर आ रहा है.