बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. बक्सर के चारों विधानसभा क्षेत्र में कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस बार बक्सर विधानसभा क्षेत्र पूरे देश में गुप्तेश्वर पांडेय की वजह से सुर्खियों में रहा. लेकिन इस सीट पर एक हवलदार पूर्व डीजीपी पर भारी पड़े और बीजेपी ने उन्हें टिकट दी. अब चुनावी मैदान में उनकी कांग्रेस विधायक संजय तिवारी से कांटे की टक्कर होने वाली है.
डुमरांव विधानसभा सीट का समीकरण
वहीं, डुमराव विधानसभा से पिछली बार जदयू की टिकट पर विधायक रहे ददन यादव को टिकट ना देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू नेत्री अंजुम आरा को टिकट दिया है. ऐसे में डुमराव से तीन बार रहे विधायक ददन यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अंजुम आरा को कड़ी टक्कर देंगे. बता दें कि इससे पहले भी लालू-राबड़ी ने भी ददन को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, मगर ददन डुमरांव से निर्दलीय विजई हुए थे.
ददन यादव ने कहा कि अगर मुझे पता होता की अंतिम समय में मेरा टिकट कटेगा तो पूरे बिहार की राजनीति ही बदल गई होती. वहीं अंजुम आरा ने कहा कि अब इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. बता दें कि इस बार शाहाबाद के प्रथम सांसद डुमरांव महाराज के नाती शिवांग ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. जबकि राजद के दो कार्यकर्ता और भाजपा के दो कार्यकर्ता ने टिकट नहीं मिलने की वजह से डुमरांव विधानसभा से नामांकन किया है.
राजपुर विधानसभा सीट का समीकरण
इधर, राजपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला को कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ राम चुनौती देंगे, जिन्होनें पिछली बार एनडीए के सीट पर चुनाव लड़ी थी. संतोष निराला को कड़ी टक्कर देने वाले पूर्व विधायक रामनारायण राम के बेटे विश्वनाथ राम ने कहा कि परिवहन मंत्री के 10 सालों का कार्यकाल जनता देख चुकी है और इस बार जनता बदलाव की तरफ रुख करेंगी, इसका मुझे विश्वास है.
ब्रम्हपुर विधानसभा सीट का समीकरण
साथ ही ब्रम्हपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक जनशक्ति पार्टी के सिम्बल पर पूर्व में एमएलसी रहे हुलास पांडेय नामांकन पर्चा दाखिल कर महागठबंधन के प्रत्याशी शम्भू यादव को सीधे टक्कर देने वाले हैं. इस विधानसभा में लालू यादव के नाम पर शंभू यादव को जनता वोट करती है, ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.
बता दें कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 81 उम्मीदवारों नामांकन दाखिल किया है. बक्सर विधानसभा क्षेत्र में कुल 23 प्रत्याशी, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 प्रत्याशी, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 23 प्रत्याशी और ब्रम्हपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.