औरंगाबाद: जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के समापन के बाद की गई स्क्रूटनी में 35 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. अब जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 114 से घटकर मात्र 79 रह गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि स्क्रूटनी के दौरान गोह से 8 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है. स्क्रूटनी के बाद अब वहां मात्र 17 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत हैं. इसी प्रकार ओबरा में तीन, नबीनगर में चार, कुटुंबा में 5, औरंगाबाद में 8 और रफीगंज में 7 नामांकनों को रद्द किया गया है.
औरंगाबाद विधानसभा से इतने उमीदवार
औरंगाबाद विधानसभा सीट से बसपा के अनिल कुमार, कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह, भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह, प्रगतिशिल मगही समाज के अर्चना देवी, राष्ट्र सेवा दल के आशिष कुमार सोनी, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के चंद्रेश प्रसाद गुप्ता, अखिल हिद फारवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी के महेश्वर पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी के सुरेश प्रसाद और निर्दलीय संजीव कुमार सिंह का नामांकन स्वीकृत किया गया है.
नवीनगर विधानसभा से इतने उम्मीदवार
नवीनगर विधानसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह, राजद के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, रांकापा के गोपाल निषाद, रालोसपा के धर्मेंद्र कुमार, लोजपा के विजय कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के बबन कुमार, स्वराज पार्टी लोकतांत्रिक के मालती देवी, राष्ट्रीय जन जन पार्टी के रंजन कुमार तिवारी, निर्दलीय अनुज कुमार सिंह, दिव्या सिंह और देवपूजन प्रसाद का नामांकन वैद्य पाते हुए स्वीकृत किया गया है.
कुटुम्बा विधानसभा से इतने उम्मीदवार
कुटुंबा विधानसभा सीट से बसपा से कृष्णा राम, कांग्रेस से विधायक राजेश कुमार, लोजपा से सरुण पासवान, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से अनिल कुमार, भारतीय मोमिन फ्रंट से युगेश राम, भारतीय सर्वोदय पार्टी से विकास कुमार पासवान, अखिल हिद फारवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी से शैलेश राही, बमुपा से हरिकृष्ण पासवान, हिदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर से श्रवण भुइयां, स्वतंत्र नागेंद्र प्रसाद, रणजीत कुमार,पूर्व विधायक ललन राम, विकेश पासवान और द प्लुरल्स पार्टी से सत्येंद्र राम का नामांकन स्वीकृत किया गया है.
ओबरा विधानसभा से इतने उम्मीदवार
ओबरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अजय कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से ऋषि कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी से प्रकाश चंद्र, जनता दल यूनाइटेड से सुनील कुमार, वंचित समाज पार्टी से रविंद्र नाथ शर्मा, भारतीय सब लोग पार्टी से राणा प्रताप सिंह, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी से राम रूप राजवंशी, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से सुजीत कुमार, स्वराज पार्टी लोकतांत्रिक से सोम प्रकाश, निर्दलीय से प्रमोद सिंह चंद्रवंशी का नामांकन वैध पाते हुए इनकी उम्मीदवारों सुनिश्चित की गई है.
रफीगंज विधानसभा से इतने उम्मीदवार
रफीगंज विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के अशोक कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल से मोहम्मद नेहालुदीन, बहुजन समाज पार्टी से रंजीत कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विशाल कुमार सिंह, भारतीय सब लोग पार्टी से अरमान खान, लोक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार सिंह, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से रवि शंकर कुमार, राष्ट्र सेवा दल से राजकुमार, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी से रामजी सिंह कांता, जय महाभारत पार्टी से विजय कुमार, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से संदीप सिंह समदर्शी, निर्दलीय से अशोक कुमार सिंह, आरिफ राजा, प्रमोद कुमार सिंह का नामांकन वैध पाते हुए इनकी उम्मीदवारों सुनिश्चित की गई है।
गोह विधानसभा से इतने उम्मीदवार
गोह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मनोज कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से भीम कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से डॉक्टर विजय कुमार, राष्ट्र सेवा दल से धर्मेंद्र कुमार, शोषित समाज दल से शैलेंद्र बिहारी, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से श्याम सुंदर, जय महाभारत पार्टी से राजेश रंजन, पीस पार्टी से मोहम्मद अखलाक, निर्दलीय से अभिराम प्रियदर्शी, मनीष कुमार, श्रीकांत शर्मा, राजेश कुमार, राजेश कुमार पिता मदन सिंह, युधिष्ठिर नोनिया, दिनेश कुमार सिंह, मनोज शर्मा एवं चितरंजन शर्मा नामांकन वैध पाते हुए इनकी उम्मीदवारी स्वीकृत की गई है.