पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, " दूसरे चरण के मतदान में हम शानदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं और मुझे लग रहा है कि प्रधानमंत्री के आने के बाद पूरे बिहार में जो आंधी बह रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कल के बाद बिहार में तूफान आ जायेगी. मुझे लगता है कि एनडीए स्पष्ट बहुमत ही नहीं बल्कि तीन चौथाई से अधिक सीट लाएगी."


वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने की घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा, " जो बेरोजगार है वहीं बेरोजगारी की बात करते हैं और उनका तो भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार और अपहरण का रोजगार रहा है. कांग्रेस और राजद का इतिहास ही भ्रष्टाचार का रहा है, तो वो रोजगार क्या देंगे? दस लाख नौकरी देने के बदले जैसे उनके पिता ने छपरा में एक लाख नौकरी के बदले करोड़ों वसूल लिए थे जिसके लिए धरणा प्रदर्शन भी होता था, वे भी ऐसा ही करेंगे."


केंद्रीय मंत्री ने कहा, " ये अपने पहले कलम से पहला भ्रष्टाचार का इतिहास लिखेंगे और उन्हें कैबिनेट मिलने से रहा. वो भले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं पर ये सपना बिहार में नहीं चलने वाला. यहां तो एनडीए का विकास चलेगा. बिहार में डबल इंजन की सरकार है इसके आगे डबल युवराज नहीं चलेंगे और ये तमाम लोग 10 तारीख के बाद बंगाल की खाड़ी में दिखाई देंगे."


वहीं, लालू यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जो स्वयं ट्रबल में है, उन्हें तो डबल इंजन ट्रबल ही दिखेगा. लेकिन यहां विकास ही विकास है और ये इंजन कभी भी एक्सीडेंट होने वाला नहीं है.



यह भी पढ़ें- 


जीतनराम मांझी का दावा- दो-तीन दिन पहले हो गई थी रामविलास पासवान की मौत, न्यायिक जांच की मांग की

Bihar Election: RJD ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- PM के पीछे छुपने की क्यों पड़ रही है जरूरत?