Bihar Election: केंद्रीय मंत्री चौबे ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस-राजद हैं 'गप्पू पप्पू', जो देंगे केवल ‘लप्पू’
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, वह तो ‘कैबिनेट’ शब्द का सही से उच्चारण भी नहीं कर सकते हैं.
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां पूरे दम खम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी के साथ विभिन्न पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, वह तो ‘कैबिनेट’ शब्द का सही से उच्चारण भी नहीं कर सकते हैं. उन्होने कहा कि, "वह व्यक्ति जो इस मुद्दे को जरा भी नहीं समझता है और जिसने कक्षा 10 वीं की परीक्षा भी पास नहीं की है, वह नीतीश कुमार की आलोचना कर रहा है जोकि एक योग्य इंजीनियर है. अश्विनी चौबे ने कहा कि, उनके पिता के पहले कैबिनेट के फैसले ने वादा किया था कि एक लाख नौकरियां होंगी, बशर्ते वह उनसे पैसे वसूल करें और नौकरियों के आवेदन अभी भी डस्टबिन में पड़े हुए हैं.
कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल हैं गप्पू-पप्पू
चौबे ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के गठबंधन को 'गप्पू और पप्पू' करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के लोग गप्पू और पप्पू हैं और ये केवल '' लप्पू '' देंगे. यानी ये झूठे लंबे वादे करते हैं, उन्होंने लोगों को झूठे वादों से सावधान रहने की सलाह दी.
चुनाव आयोग के फैसले पर भी दी प्रतिक्रिया
चौबे ने भारत के चुनाव आयोग के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा कि बिहार में बीजेपी का COVID-19 वैक्सीन वादा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
सुशासन सरकार ही दे सकती है अच्छी सुविधाएं
अश्विनी चौबे ने कहा कि, हमने आयुष्मान भारत दिया है जिसे अब और आगे बढ़ाने की जरूरत है. कोरोना की वैक्सीन तीसरे चरण में है और अगर सब ठीक रहा तो यह वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी जाएगी. उन्होने कहा कि, मैं लोगों को भरोसा देना चाहता हूं कि सुशासन की सरकार ही लोगों को बेहतर और अच्छी सुविधाएं दे सकती है, अन्यथा लूट मच जाएगी.
ये भी पढ़ें
Bihar Election: तेजस्वी ने चुनाव को बताया 'बेरोजगारी हटाओ' आंदोलन, जनता से की यह अपील
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2.15 लाख के पार, अबतक 1084 मौतें