सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है. ऐसे बुधवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में शालिम हुए. इस दौरान उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता पीछे नहीं जाना चाहती, यहां के हर युवा आगे जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, " बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है. नीतीश सरकार में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ रहा है."


लालू यादव और तेजस्वी पर बोला हमला


जनसभा संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने लालू प्रसाद द्वारा किए गए चारा घोटाले का जिक्र किया. उन्होंने लालू और तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि पिता चारा घोटाले में जेल में बंद है, तो पुत्र भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपित है. उनके (राजद) गलत कार्यों के चलते ही नीतीश कुमार ने साथ छोड़ दिया और नरेंद्र मोदी के साथ आ गए.


उन्होंने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए काम की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीबों को आठ माह तक लगातार राशन दिया गया है. देश की 8 करोड़ महिलाओं में से बिहार की 80 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस की सब्सिडी दी गई है.


विकास के नाम पर वोट मांगा


केंद्रीय मंत्री ने प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद की छवि से वोटरों को अवगत कराया और कहा कि सात नवंबर को मतदान है, वोटरों को सोचना है कि वे विकास के आधार पर वोट करेंगे या बिहार में फिर जंगलराज कायम करने के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि यहां की जनता पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती. युवा आगे देखना और जाना चाहते है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Election: राजनाथ सिंह ने कहा- पूरा POK है भारत का हिस्सा, इस बात को समझ ले पाकिस्तान

Bihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- 'किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे'