लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय गिरिराज सिंह लखीसराय के बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर वोट डालने पहुंचे थे, लेकिन वोटिंग के पहले ही ईवीएम खराब होने की वजह से उन्हें लगभग आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा, बाद में ईवीएम के ठीक होने पर उन्होंने मतदान किया. बता दें कि लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 180 और 181 पर भी ईवीएम में गड़बड़ी आई है.


बता दें कि प्रथम चरण के चुनाव में लखीसराय जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई है. मालूम हो कि लखीसराय के सूरजगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,36,808 मतदाता हैं. जबकि, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 3,66,177 मतदाता सहित कुल 7,02,985 मतदाता हैं.


सूरजगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 1,81,417 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1,55,388 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 1,95,467 पुरुष और 1,70,699 महिला मतदाता हैं. सूरजगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 512 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 546 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 154 शहरी क्षेत्र में और 392 ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित हैं.


इस प्रकार लखीसराय जिला अंतर्गत दोनों विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 1058 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है.